ईडी ने नितेश टिबरेवाल और अमित अग्रवाल को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में महादेव सट्टा ऐप (mahadev satta app) में एक बार फिर नया खुलासा हुआ है। अब ईडी ने नितेश टिबरेवाल और अमित अग्रवाल (Nitesh Tibrewal and Amit Agarwal) को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों ने दुबई में प्रॉपर्टी खरीदी है। इतना ही नहीं इन दोनों ने विदेशी कंपनियों में भी निवेश किया है। फिलहाल ईडी (ED) को जांच में ढाई करोड़ रुपए का हिसाब मिला है।

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार नितेश टिबरेवाल और अमित अग्रवाल में अमित का भाई अनिल अग्रवाल भी महादेव ऐप में हिस्सेदार था। अनिल अग्रवाल के माध्यम से दुबई से पैसे भेजता था। वह पैसा मिलने के बाद अमित अपने अकाउंटेंट के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग कराता था।