झारखंड़ (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेने (CM Hemant Soren) को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने झारखंड के सीएम पद से इस्तीफा (Resignation from the post of CM) दे दिया। कथित भूमि घोटाला मामले में 7 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद ईडी अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन की याचिका पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश चन्द्रशेखर और न्यायामूर्ति अनुभा रावत चौधरी (Chandrashekhar and Justice Anubha Rawat Chaudhary) की पीठ सुनवाई करेगी। इस बीच हेमंत सोरेन का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो हेमंत सोरेन ने गिरफ्तार होने से पहले रिकॉर्ड किया था। वीडियो के जरिए हेमंत सोरेन कहते हैं कि गरीबों, दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार करने वाली सामंती व्यवस्था के खिलाफ युद्ध छेड़ने का समय आ गया है। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं झुकूंगा नहीं…आखिरकार सत्य की जीत होगी।’’