राजकोट और सौराष्ट्र में भूकंप के झटके

कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच आए दिन देश के अलग-अलग राज्यों व इलाको में भूकंप (Earthquake) के झटकों को महसूस किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुजरात (Gujarat) में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज गुजरात के राजकोट और सौराष्ट्र (Rajkot and Saurashtra) के कुछ इलाकों में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के ये झटके आज सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर महसूस किए गए। धरती थरथर्राने से लोग काँप गए। हालंकि इस भूकंप से फिलहाल कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। बता दें कि सौराष्ट्र से पहले गुजरात के कुछ इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस साल खासकर बीते कुछ दिनों में कई बार भूकंप आ चुका है। इस वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। गुजरात के अलावा दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर में झटके महसूस किए जा चुके हैं।