दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ (Delhi-NCR, Jammu-Kashmir, Punjab and Chandigarh) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दस सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकले। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। पूंछ में भूंकप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। कुछ सेकेंड के लिए धरती हिली। दहशत में लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। पंजाब में गुरदासपुर, होशियारपुर, लुधियाना और जालंधर सहित पूरे राज्य में भूंकप के हल्के झटके महसूस किए गए। उधर, हरियाणा के फतेहाबाद में उस वक्त हल्का झटका लगा, जब घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।