राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके

आज सुबह राजस्थान (Rajasthan) के उत्तर-पश्चिम बीकानेर (Bikaner) में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस क्षेत्र में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 रही। यह भूकंप (Earthquake) आज सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर आया था। इससे फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।

आपको बता दें कि दुनिया में लगातार भूकंप आ रहे हैं। हाल ही में दक्षिण प्रशांत महासागर में तेज भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र लॉयल्टी द्वीप समूह से छह मील दूर दक्षिण-पूर्व की गहराई पर था। यहां भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई थी। इस शक्तिशाली भूकंप आने के बाद न्यूजीलैंड, वनुआतू, फिजी और अन्य प्रशांत द्वीप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।