
आज सुबह जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। वहाँ के लोग भूकंप के झटकों की वजह से दहशत में आ गए। भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में भूकंप (Earthquake in Jammu Kashmir) के ये झटके सुबह 9.31 पर महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रिकॉर्ड की गई है। ये भूकंप राज्य के हेनले गांव के 513 किमी पूर्व में आया। कहा जा रहा बताया गया कि भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।