तुर्की और ग्रीस में भूकंप के तेज झटके

कल तुर्की और ग्रीस (Turkey and Greece) में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल (Richter scale) पर इनकी तीव्रता 7.0 मापी गई है। अब तक तुर्की में इस भूकंप के कारण 17 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हैं। तुर्की के तटीय शहर इजमिर में कई जगह इमारतें गिर गई हैं। इसमें अब तक 70 लोगों को बचाया जा चुका है।

वहीं दूसरी ओर तुर्की के साथ ही ग्रीस के सामोस द्वीप में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप आने के बाद पूर्वी ईजियन सागर द्वीप पर सुनामी आ गई है। इससे  इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र तुर्की और ग्रीस के बीच स्थित एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था। जमीन से कम गहराई पर इस भूकंप का केंद्र होने के कारण इसके तेज झटके महसूस किए गए। इसी कारण ज्यादातर इमारतों को नुकसान पहुंचा है। कई इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखरी हुई दिखाई दीं।