तुर्की, सीरिया में भूकंप से अब तक 15 हजार से अधिक लोगों की मौत

तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) में आए विनाशकारी भूकंप (Earthquake) से अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसकी जानकारी द एसोसिएटेड प्रेस (Associated Press) ने आज (09 फ़रवरी 2023) दी है। तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद राहत और बचाव दल जीवित लोगों की तलाश कर रही है। दुनिया के 24 से ज्यादा देशों के बचाव दल राहत अभियान में मदद कर रहे हैं। इसमें भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने तुर्की में मोर्चा संभाला है और भूकंप प्रभावित इलाकों में फील्ड अस्पताल बनाए गए है और घायलों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में भी जुट गई हैं। तुर्की में अब तक 12,391 लोगों की मौत हुई है, वहीं सीरिया में 2,992 लोगों की मौत हो चुकी है।