पूर्वोत्तर भारत में आया भूकंप

आज पूर्वोत्तर भारत में भूकंप आने की खबर आई है (Earthquake in Eastern India)। शाम करीब 4.16 बजे मेघालय, मणिपुर तथा मिजोरम (Meghalaya, Manipur and Mizoram) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र मिजोरम का आइजोल बताया जा रहा है (Center place is Izole of Mizoram)। असम में गुवाहाटी समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर है। फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।