चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस टीम में भी बदलाव को उसी तरह संभालेंगे जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम में संभाला था। धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) को अलविदा कह दिया। वह भारत के महानतम कप्तानों (Greatest captains) में गिने जाते हैं। ब्रावो को लगता है कि धोनी पर सीएसके की कप्तानी करते हुए भारतीय टीम की कप्तानी की तुलना में कम दबाव होगा। मीडिया ने जब ब्रावो से धोनी के उत्तराधिकारी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि यह कुछ समय से दिमाग में चल रहा होगा। मेरा मतलब है कि एक समय पर हमें सभी को अलग होना पड़ेगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कब पीछे हटते हो और इसे किसे संभालने को देते हो। यह रैना हों या कोई युवा।