ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में लिए 500 विकेट

कल वेस्टइंडीज (West indies) के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Allrounder dwayne bravo) ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच (Create history) दिया। वह टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि ब्रावो ने अपने 459वें मैच में ये कमाल किया। दरअसल, कैरिबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में कल त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया जुकस (Trinbago Knight Riders and St. Lucia Jukus) के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच के चौथे ओवर में ब्रावो ने कॉर्नवाल (Cornwall) को 18 रन के स्कोर पर आउट कर अपने नाम यह बेहद खास उपलब्धि हासिल की। ब्रावो ने 24.62 की औसत और 8.25 की इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) हैं। उन्होंने 339 मैचों में 389 विकेट चटकाए हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही ऑफ स्पिनर सुनील नरेन (Sunil naren) हैं। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में 383 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर इमरान ताहिर (Imran Tahir) हैं जिन्होंने 374 विकेट लिए हैं व पांचवें नंबर पर सोहैल तनवीर (Sohail Tanveer) हैं जिन्होंने 356 विकेट लिए हैं।