
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारी बारिश (Heavy rain) के कारण 18 जिलों के 1,370 गांवों में बाढ़ की स्थिति है। वहीं, पिछले 24 घंटों में बारिश और बाढ़ जनित हादसों में 6 लोगों की मौत हुई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 18 जिलों के 1,370 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। बलरामपुर जिले (Balrampur District) के कुल 287 गांव, सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में 129, गोरखपुर (Gorakhpur) में 120, श्रावस्ती (Sravasti) में 114, गोंडा में 110, बहराइच (Bahraich) में 102, लखीमपुर खीरी (khimpur kheer) में 86 और बाराबंकी जिले (Barabanki District) के 82 गांव बाढ़ से प्रभावित है।
राहत आयुक्त कार्यालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अत्यधिक बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बिजली गिरने, सर्पदंश और डूबने से एक-एक की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को राहत राशि तत्काल वितरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमों को तैनात करने के भी निर्देश दिए।