राजधानी दिल्ली (capital Delhi) के दयालपुर इलाके (Dayalpur area) के नेहरू विहार (Nehru Vihar) में बुजुर्ग दुकानदार की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की बेटी और एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय चिंतामणि, 50 वर्षीय अशोक शर्मा के रूप में हुई है जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग है।
डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया कि 27 सितंबर को दोपहर 12.15 बजे नेहरू विहार में एक महिला की हत्या के संबंध में पीसीआर कॉल मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां मृतका की पहचान 65 वर्षीय शिव कला के तौर पर हुई। जांच में यह पाया गया कि शिवकला की हत्या ग्राउंड फ्लोर पर जनरल स्टोर-दुकान सह बेडरूम के अंदर की गई थी। यह घर 25 वर्ग गज के भूखंड पर दो मंजिला है। उनके गहने बरकरार लग रहे थे। घटनास्थल पर संघर्ष के निशान थे। प्रवेश दोस्ताना लग रहा था।