गौतम बुद्ध नगर में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यह हादसा दनकौर थाना क्षेत्र (Dankaur Police Station Area) के यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर हुआ है। जहाँ मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक कंटेनर और बस में टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने बताया कि मंगलवार की सुबह झाँसी से दिल्ली की ओर आ रही एक निजी बस यमुना एक्सप्रेस-वे के ईस्टर्न पेरीफेरल ब्रिज के पास आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण बस चालक को कंटेनर दिखाई नहीं दिया और कंटेनर से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर यमुना एक्सप्रेस-वे से करीब 30 फुट नीचे जा गिरी।

आपको बता दें कि इस हादसे में शमशेर सिंह नाम के एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। कोहरे और ठंड के कारण पुलिस अधिकारियों को बचाव अभियान में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।