
कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) ने एक बार फिर लोगों को डरा रही है। कोरोना के खौफ (Awe of corona) के बीच केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट पर आ गई हैं। उत्तर प्रदेश में दिन ब दिन तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या से सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद (Noida and Ghaziabad) में 30 मार्च तक धारा 144 लागू कर दी गई है।
वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में सिटी बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है। देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं। यहां हालात बेहद खराब है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए तथा 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं।