
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज (P.G. Courses) के लिए 1 जुलाई से होने वाली ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (Online Open Book Exams) के एडमिट कार्ड जारी (Issues Admit Cards) कर दिए हैं। जो छात्र यह परीक्षा देने जा रहे हैं वे अपने एडमिट कार्ड डीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। डीयू ने पहले से ही घोषणा कर दी थी कि सभी अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) छात्रों के लिए ये परीक्षाएं 1 जुलाई, 2020 से आयोजित की जाएंगी। डीयू के नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षाएं स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और नॉन-कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) के छात्रों सहित, सभी छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएं रविवार सहित तीन सत्रों में आयोजित की जाएंगी, जिसमें दो घंटे का समय दिया जाएगा। डीयू ने 30 मई को संभावित डेटशीट जारी कर दी थी, जिसमें 1 से 11 जुलाई तक इन परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा।