
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक दर्दनाक सड़क हादसा (painful road accident) हो गया। द्वारका के ढासा नजफगढ (dhasa najafgarh) रोड रावता मोड़ (ravata turn) के पास एक डीटीसी ग्रीन बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार चार स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें से दो छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये सभी छात्र झज्जर के लोहाट गांव के रहने वाले हैं और सुहेरा स्थित सर्वोदय विद्यालय के छात्र थे। हादसे के समय सभी एक ही बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक की रावता मोड़ के पास तेज रफ्तार हरिनगर डिपो की ग्रीन बस से टक्कर हो गई। इस दौरान आशीष और विनीत बस के पहियों के नीचे आ गए। वहीं अन्य दो सड़क पर दूर जा गिरे। चारो को आसपास के लोग पास के अस्पताल में ले गए, जहां दो की इलाज के दौरान मौत हो गई, दो अन्य की भी स्थिति गंभीर जा रही है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीडीयू रेफर कर दिया गया है। पुलिस फरार बस चालक के खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज कर उसकी की तलाश कर रही है।