पंजाब में जिम कर रहे DSP को आया हार्ट अटैक

पंजाब पुलिस (Punjab Police) के एक डीएसपी (DSP) की जिम में हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई। किसान आंदोलन के दौरान उनकी नाइट ड्यूटी खनौरी बॉर्डर पर चल रही थी। डीएसपी का नाम दिलप्रीत सिंह बताया जा रहा है। वह मलेरकोटला में डीएसपी के पद पर तैनात थे। पुलिस के मुताबिक, लुधियाना में एक जिम में एक्सरसाइज करते वक्त सीने में दर्द होने के बाद उनकी मौत हो गई। वह राष्ट्रीय स्तर के तैराक थे। इस वजह से भी उन्हें जिम का शौक था।

आपको बता दें कि पंजाब हरियाणा बॉर्डर (punjab haryana border) पर चल रहे आंदोलन के दौरान वह संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर नाइट ड्यूटी पर थे। वह रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक ड्यूटी पर रहते थे और उसके बाद वह लुधियाना अपने घर आ जाते थे। 15 दिन पहले तबादला होने के कारण वह लुधियाना में ही रहते थे।