पानीपत जेल के डीएसपी की हार्ट अटैक से हुई मौत

हरियाणा (Haryana) के पानीपत जेल (Panipat Jail) में डीएसपी (DSP) के पद पर कार्यरत डीएसपी जोगिंदर देशवाल (DSP Joginder Deshwal) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डीएसपी जोगिंद्र देशवाल अपने घर करनाल गए हुए थे। वह सुबह करीब 5:00 बजे जिम में एक्सरसाइज करने गए थे। एक्सरसाइज करते उनके सीने में दर्द हुआ और वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। जिम ट्रेनर और जिम में एक्सरसाइज कर रहे अन्य लोगों की मदद से डीएसपी जोगिंदर देशवाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही पानीपत के पुलिस प्रशासन में शोक की लहर है। फिलहाल डीएसपी देशवाल के शव करनाल की सरकारी अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।