क्रूज ड्रग्स मामले (cruise drugs case) के गवाह और आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ सेल्फी (selfie) लेकर चर्चा में आए किरण गोसावी (Kiran Gosavi) को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई युवकों को ठगने के मामले में हुई है। कल देर रात से गोसावी के पुणे में सरेंडर करने की चर्चा थी, लेकिन आज सुबह उसकी गिरफ्तारी की खबर आ गई।
गोसावी को आज दोपहर पुणे की शिवाजीनगर कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल उसे फारासखाना पुलिस स्टेशन में रखा गया है और पूछताछ। दरअसल गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी के 5 मामले दर्ज हैं। हालांकि, उसकी गिरफ्तारी पुणे में 2018 में दर्ज एक मामले में हुई है। इसमें चिन्मय देशमुख नाम के एक युवक ने किरण के खिलाफ मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया था।