
बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता (famous actor) अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘दृश्यम 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। साल 2015 में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ की अगली कड़ी ने आते साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग (advance booking) को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। हालांकि, फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा का कारोबार कर हर किसी को हैरान कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि अजय देवगन और अक्षय खन्ना की यह फिल्म साल 2022 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। यानी ‘दृश्यम 2’ ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
आपको बता दें कि ‘दृश्यम 2’ ने ओपनिंग डे पर करीब 15.38 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। हालांकि, अजय देवगन की यह फिल्म रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ काे माद देने में नाकाम रही। ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग डे पर करीब 36 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यही कारण है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। जबकि दूसरे स्थान पर ‘दृश्यम 2’ है।