
उत्तराखंड के चमोली में आई त्रासदी (Disaster in Chamoli of Uttarakhand) में अब तक 34 लोगों के शव मिल चुके हैं। अभी भी 170 लोगों के लापता होने की खबर है। वहीं तपोवन की सुरंग में भी 39 मजदूर फंसे हुए हैं। इन्हें निकालने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। अब सुरंग में ड्रिलिंग करने का फैसला किया गया है (Drilling in tunnel)।
तपोवन की इस सुरंग में अभी तक जेसीबी की मशीनों से मिट्टी निकालने का काम चल रहा था। इसमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब सेना ने इस सुरंग के अंदर 72 मीटर पर ड्रिलिंग करना शुरू कर दिया है। आज सुबह तीन बजे से इस अभियान को शुरू कर दिया गया है। इससे करीब 16 मीटर नीचे की तरफ एक गढ्ढा किया जा रहा है, जिससे इस सुरंग के नीचे से गुजर रही एक दूसरी सुरंग से रास्ता बनाया जा सके।
इस सुरंग में एनटीपीसी के मजदूर और प्रोजेक्ट मैनेजर के फंसे होने की आशंका है। इन्हें निकालने के लिए ड्रिलिंग की जा रही है। जैसे ही यह काम पूरा हो जाएगा तब उसके बाद एक कैमरे को इस रास्ते से दूसरी सुरंग तक पहुंचाया जाएगा, जिससे वस्तुस्थिति का पता चल सके। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि सुरंग में फंसे लोग किस हालात में हैं।