डीआरडीओ ने मात्र 12 दिनों में हजार बेड का अस्पताल बनाया

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मात्र 12 दिनों में, 1,000 बेड के सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड-19 अस्पताल (Sardar Vallabhbhai Patel Covid-19 Hospital) का निर्माण पूरा कर दिया है, जिसमें 250 बिस्तरों का आईसीयू भी है। इसमें ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए सेंट्रल पाइपलाइन लगाई गई है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे की भी व्यवस्था है, ताकि किसी मरीज को बाहर न जाना पड़े। इसके साथ ही एक निजी लैब भी है। अस्पताल में सोमवार से मरीज की भर्ती शुरू हो जाएगी। इस अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा है कि महज 12 दिनों में तैयार यह अस्पताल कोरोना वायरस लड़ाई में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।