डॉ. एम श्रीनिवास बने एम्स के नए डायरेक्टर

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) की जगह अब नए डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास (Dr. M. Srinivas) होंगे। डॉ. एम श्रीनिवास वर्तमान में हैदराबाद में बतौर कर्मचारी राज्य बीमा कंपनी (ईएसआईसी) अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डीन की ज‍िम्‍मेदारी संभाल रहे हैं। उन्‍‍‍‍‍हें पांच साल के ल‍िए न‍ियुक्‍त क‍िया गया है। इस संबंध में अंंडर सेक्रेटरी डीओपीटी ने आदेश जारी क‍िए हैं। आपको बता दें कि डॉ. रणदीप गुलेरिया ने 28 मार्च 2017 को एम्स दिल्ली के डायरेक्टर का पद संभाला था। उन्हें दो बार इस पद पर एक्सटेंशन मिल चुका है, जो आज समाप्त हो गया है।