डॉ. हर्षवर्धन बने डब्ल्यूएचओ एक्जीक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने डब्ल्यूएचओ एग्जीक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन का पद ग्रहण कर लिया है। शुक्रवार को नई जवाबदेही संभालने के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने जोर देकर कहा कि कोविड-19 महामारी जैसे संकट ने, विश्व स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य में फिर से ऊर्जा भरने के लिए, वैश्विक साझेदारी मजबूत करने की जरूरत को रेखांकित किया है। पूरी दुनिया के सारे देशों सहित, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के वुहान में कोरोना वायरस (Corona Virus) के विकसित होने के कारणों और उसके बाद बीजिंग द्वारा उठाए गए कदमों की जांच की मांग कर रहे हैं। ऐसे समय में डॉ. हर्षवर्धन 34 सदस्यी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एग्जीक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं।