उत्तर-प्रदेश के बहराइच जिले में डबल मर्डर

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जिले में कल डबल मर्डर (Double Murder) का एक मामला सामने आया है। जहां एक बालक व एक बालिका की गला रेतकर हत्या करने के बाद उनके शव को गन्ने के खेत में फेंक कर हत्यारे फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त कराने में पुलिस जुटी हुई है काफी प्रयास के बावजूद भी शव की पहचान नहीं हो सकी है। दो बच्चों का शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत में गजाधरपुर-बसंता संपर्क मार्ग पर सड़क किनारे धान के खेत से एक लड़के व एक लड़की का शव बरामद हुआ। लड़के की उम्र करीब 8 वर्ष एवं लड़की की उम्र 10 वर्ष है। दोनों सिर्फ लोवर पहने हुए थे। दोनों बच्चों की हत्यारों ने गला रेतकर निर्मम हत्या की है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।