
आज भारत यात्रा (India Visit) के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनकी पत्नी मेलानिया (Melania) ने ‘राजघाट’ (Rajghat) पहुँचकर महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राजघाट में आगंतुक पुस्तिका (Visitor’s Book) में एक संदेश लिखकर हस्ताक्षर किए। अपने संदेश में ट्रंप ने लिखा, “अमेरिका के लोग एक संप्रभु और अद्भुत भारत के साथ दृढ़ता के साथ खड़े हैं। महान महात्मा गांधी की भी यही सोच थी। यह अद्भुत सम्मान की बात है।” इससे पहले राष्ट्रपति भवन में डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। ट्रंप ने अपनी पत्नी के साथ एक पौधा (Plant) भी लगाया।