यौन उत्पीड़न मामले में डॉनल्ड ट्रंप दोषी करार

अमेरिका (America) में मैनहट्टन फैडरल ज्यूरी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (former president donald trump) को वर्ष 1996 में पत्रकार ई. जीन कैरल का यौन उत्पीड़न और उनकी मानहानि करने का दोषी पाया है। अदालत ने ट्रंप पर 50 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है। अदालत का फैसला 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप की उम्मीदवारी की कोशिश को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, अदालत ने कहा कि कैरल यह साबित करने में नाकाम रहीं कि ट्रंप ने उनके साथ रेप किया था।

कैरल ने आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति ने मैनहैट्टन के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में उनसे साथ दुष्कर्म किया था। ट्रंप की ओर से एक वीडियो जारी कर इन आरोपों को ‘झूठा’ बताते हुए कैरल ने पूर्व राष्ट्रपति पर उनकी मानहानि करने का दावा किया था। कोर्ट के इस फैसले को कैरल (79) ने अपनी जीत करार दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मैंने अपना जीवन वापस पाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ यह मुकदमा किया था। आज, सच दुनिया के सामने आ गया है।’