
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की ‘डॉन 3’ (Don 3) को लेकर लोगों की उत्सुकता देखते ही बन रही है। मंगलवार को उन्होंने अपनी फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है। फिल्म में इस बार डॉन का लुक बिल्कुल बदला हुआ है। दरअसल, इस बार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) नहीं बल्कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) डॉन के अंदाज में नज़र आएंगे। इसके साथ ही फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।
सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘डॉन’ के तीसरे पार्ट में रणवीर को देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। अब फिल्म के टीजर ने इस उत्सुकता को दोगुना कर दिया है। टीजर देखकर ही अंदाजा लगया जा सकता है डॉन बनने के लिए रणवीर ने भी खुद पर काफी मेहनत की है। यहां उनका अंदाज बिल्कुल ज्यादा दिलचस्प लग रहा है।