घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतो में बढ़ोतरी

आम जनता को महंगाई (Dearness) का एक और बड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG price hike) में ₹50 की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में 14.2 किलो वाला सिलेंडर ₹1053 का हो गया है। पाँच किलो वाले छोटू सिलेंडर की कीमत में भी ₹18 की बढ़ोतरी की गई है। लेकिन 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) की कीमत में ₹8.50 की कमी की गई है। बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद कोलकाता (Kolkata) में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत ₹1079 हो गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (financial capital Mumbai) में इसकी कीमत ₹1052 पहुँच गई है। चेन्नई (Chennai) के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए अब ₹1068 चुकाने होंगे।