
कोरोना महामारी (Corona Epidemic) और देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच घरेलू रसोई गैस के उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर है। बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) आज से सस्ता हो गया है। दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 162.50 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहकों को यह सिलेंडर अब 581.50 रुपये में मिलेगा, जो कि पहले 744 रुपये में मिलता था। देश के अलग-अलग राज्यों में लागू टैक्स के हिसाब से इसकी कीमत में कुछ अंतर हो सकता है।