डॉलर के मुकाबले पहली बार 80 के पार रुपया, छुआ अब तक का रिकॉर्ड निचला स्तर

रुपए ने 19 तारीख को रिकॉर्डतोड़ निचला स्तर छू लिया और ये 80 के पार खुला।19 जुलाई को भारतीय रुपया पहली बार ट्रेडिंग सेशन में 80 का लेवल पार कर गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे कमजोरी से खुला। डॉलर के  मुकाबले 80.01/$ पर खुला। आपको बता दें कि ये रुपये का अब तक का रिकॉर्ड निचला स्तर है, जो डॉलर के मुकाबले 80 के पार खुला है। विगत एक माह में रुपया 2 फीसदी से भी ज्यादा टूट चुका है और वहीं अगर बात करें पिछले एक साल की तो एक साल में रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग 7.4 फीसदी नीचे गिर गया है।