
बिहार (BIHAR) में एक दिल दहला (heart wrenching) देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन साल की मासूम बच्ची (innocent baby) को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला। यह पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur District) के मिठनपुरा (mithanpura) की है। जहाँ एक बच्ची की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है। अपनी मां के साथ गली की दुकान से बिस्किट लेने खरीदने जा रही तीन साल की मासूम एंजल कुमारी को शिवशंकर पथ स्थित साईं मंदिर गली में आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला। मृतका की मां रीतू कुमारी मोहल्ले के घरों में काम कर अपना गुजर बसर करती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची पाँच रुपये लेकर बिस्किट लाने जा रही थी, इस दौरान उसकी मां भी पीछे से आ रही थी।
कुत्तों ने जब एंजल कुमारी पर हमला किया तब मां रीतू कुमारी ने अपनी बंटी को कुत्तों से बचाने के लिए लगातार कोशिश करती रही। लेकिन कुत्तों ने मासूम का गर्दन दबोच रखा था। इस बीच शोर मचाने पर रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने डंडा मारा कुत्तों को भगाया। जिसके बाद मां ने खून से लथपथ बच्ची को अपने गोद में लेकर अस्पताल भागी। परिजन ने बच्ची को पहले इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहाँ इलाज के दौरान कुत्तों के हमले में बच्ची की मौत हो गई।