कोरोना पर डॉक्टर की सलाह

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) 15 राज्यों तक फैल चुका है। अब तक 131 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Director of AIIMS, Dr. Randeep Guleria) ने बताया कि अभी तक हमारे देश में कोरोना दूसरे चरण (Second Stage) में है। जो लोग बाहर के देशों से आए हैं, उनसे ही यह संक्रमण आया है तथा उनके साथ रहने वाले लोगों में यह फैल गया है। तीसरे चरण (Third Stage) में जाते ही यह एक से दूसरे में फैलने लगता है, जिससे यह और खतरनाक हो सकता है। अगर लोग इस समय सतर्क नहीं होंगे तो तीसरे चरण में जाने का खतरा बहुत ज्यादा है। आने वाले दो हफ्तों में सावधानी बरतने की बहुत जरुरत है। जिनको जुखाम-खांसी है वो घर पर ही रहें तो अच्छा है। वे दूसरे लोगों से 1 मीटर का फासला रखें। अपने हाथ लगातार धोते रहें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं।