कानपुर में डॉक्टर ने की पत्नी और 2 बच्चों की हत्या

कानपुर (Kanpur) में एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। यह सारा मामला इंद्रानगर इलाके (Indranagar localities) की है। यहाँ एक डॉक्टर (doctor) अपनी पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर फरार हो गया है। डॉक्टर ने मर्डर के बाद एक नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएं का जिक्र करते हुए लिखा है, अब लाशें नहीं गिननी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंद्रानगर में डिवनिटी अपार्टमें में रहने वाले डॉक्टर सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद अपने भाई को मैसेज भेज कर इसकी जानकारी दी। सुशील कुमार रामा मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है और अपार्टमेंट में वो अपनी पत्नी चंद्रप्रभा, बेटे शिखर और बेटी खुशी के साथ रहता था। सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्‍क्वैड को भी मौके पर बुलाया गया है और मामले की जाँच कर रही है।