इंदौर में कुत्तों को घुमाने को लेकर पड़ोसियों से हुए विवाद

इंदौर (Indore) में एक सप्ताह के अंदर लगातार तीसरा बड़ी हत्या हुई है। शहर में गुरुवार देर रात सनसनीखेज गोलीकांड हुई। खजराना थाना क्षेत्र (Khajrana police station area) की कृष्ण बाग कॉलोनी (Krishna Bagh Colony) में कुत्तों को घुमाने को लेकर पड़ोसियों से हुए विवाद के बाद बैंक गार्ड ने अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। बैंक ऑफ बड़ौदा की सुखलिया शाखा के गार्ड राजपाल राजावत ने पहले घर की छत से दो हवाई फायर किए। इसके बाद भीड़ पर गोलियां बरसा दीं। इसमें वहां खड़े जीजा-साले की मौत हो गई। वहीं छह अन्य घायल हैं। मृतक राहुल (28) पिता महेश वर्मा और विमल (35) पिता देवकरण अमचा बचाने आए थे। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह (Additional DCP Amarendra Singh) ने बताया, आरोपी राजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी बंदूक और लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी और मृतक के घर के सामने निपानिया में विमल का सैलून है। उसकी शादी 8 साल पहले राहुल की बहन आरती से हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं।