बिहार (Bihar) के आरा में मूर्ति विसर्जन (idol immersion) को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। जहां हथियारबंद बदमाशों (armed gangsters) ने तीन युवकों पर गोलीबारी कर दी। इतना ही नहीं एक युवक ने हाथ-पैर बांधकर धारदार हथियार से भी हमला किया। यह पूरा मामला थाना क्षेत्र के छोटकी सिंघी गाँव की है। जानकारी के मुताबिक गोली लगने से चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के बाएं सीने में और दूसरे के चेहरे पर गोली लगी है।
तीनों घायलों को उनके परिजन आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहाँ उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन पटना ले जाते समय एक की मौत हो गई। जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।