नहीं रहे डिस्को किंग बप्पी दा

बॉलीवुड़ में संगीत के आसमान (music sky) का एक और तारा टूट गया। कुछ दिन पहले ही सुरों की मल्लिका (melody of notes) कही जाने वालीं लता मंगेशकर जी (Lata Mangeshkar) का निधन हो गया था। अब मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर (music director) बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है। उनकी उम्र 69 वर्षीय थी। बप्पी दा ने मुंबई के क्रिटी-केयर अस्पताल में बीती रात 11 बजे आखिरी सांस ली। उनकी तबियत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी।

आपको बता दें कि बॉलीवुड को ‘डिस्को डांस’ से वाक़िफ़ कराने वाले बप्पी दा को उनके यूथफुल म्यूज़िक के लिए जाना जाता है। बप्पी का जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। महज़ 3 साल की उम्र से ही तबला बजाने वाले बप्पी दा बेहद प्रतिभाशाली थे। उन्होंने साल 1972 में बांग्ला फ़िल्म ‘दादू’ से अपने फ़िल्म करियर की शुरुआत की और उनकी पहली फिल्म साल 1973 में रिलीज़ हुई ‘नन्हा शिकारी’ थी। लेकिन उन्हें बड़ी कामयाबी साल 1975 की हिट फ़िल्म ‘ज़ख़्मी’ से मिली थी।