दिनेश कार्तिक ने छोड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। अब इंग्लैंड के बल्लेबाज़ इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। कार्तिक ने कहा है कि वो अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान रखना चाहते हैं। उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले लिया है। आज रात आईपीएल में दूसरी बार मुंबई की भिड़ंत केकेआर से होगी। कार्तिक के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े फैसले लेने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, ‘हम लोग उनके इस फैसले से हैरान हैं। लेकिन हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं। दिनेश कार्तिक ने हमेशा पहले टीम के बारे में सोचा है। ऐसे फैसले लेने के लिए बहुत हिम्मत की जरुरत होती है।