
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) एक गायक और अभिनेता दोनों ही हैं। वह इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी सक्रिय रहते हैं। इन दिनों वे काफी नई-नई डिश बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। यह सब वे अमेरिका के अपने कैलिफोर्निया (California) के घर से बैठकर कर रहे हैं। दरअसल दिलजीत ने अपने फैंस के सवालों के जवाब देते वक्त स्पष्ट किया कि वह कैलिफोर्निया में है। दिलजीत का परिवार वहीं रहता है। कैलिफ़ोर्निया जाने को लेकर दिलजीत ने बताया कि वह ज्यादातर भारत में ही रहते हैं और साल में एक दो बार ही अपने परिवार वालों से मिल पाते हैं। फिलहाल काम बंद था, तो सोचा कि अपने परिवार के पास चला जाता हूं। दिलजीत आगामी पंजाबी फिल्म ‘जोड़ी’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स (Netflix) की ओरिजिनल फ़िल्म भी कर रहे हैं, जिसकी फिलहाल शूटिंग भी स्टार्ट नहीं हुई है।