हाथरस मामले की जांच कर रहे डीआईजी की पत्नी ने की आत्महत्या

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) से एक बड़ी खबर आ रही है। हाथरस मामले (Hathras case) की जाँच कर रहे डीआईजी चंद्र प्रकाश (DIG Chandra Prakash) की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Hanged suicide) कर ली है। घटना का पता चलते ही पुलिस-प्रशासन में हडकंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं डॉक्टरों ने शव को कोरोना जांच के लिए भेज दिया है। यह सारी घटना आज सुबह 11 बजे की है। डीआईजी चंद्रप्रकाश की पत्नी पुष्पा का शव उनके सुशांत गोल्फ सिटी स्थित घर में संदिग्ध हालात में मिला। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड़ नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा।

आपको बता दें कि उन्नाव जनपद में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश, हाथरस जिले में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित बलात्कार व मौत के मामले में, यूपी सरकार के द्वारा गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के भी सदस्य हैं।