
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा (High School and Inter Examination) की डिजिटल मार्कशीट (Digital Marksheet) की कॉपी एक जुलाई से मिलेगी। कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण मार्कशीट छपने के काम में देरी हो गई है, इसलिए विद्यार्थियों को अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को मार्कशीट के लिए प्रार्थना पत्र देना होगा। वे यूपी बोर्ड सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली कॉपी को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकालेंगे और उसे सत्यापित कर हस्ताक्षर करेंगे। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक मार्कशीट विद्यार्थी के लिए अस्थाई तौर पर मूल मार्कशीट की तरह ही काम करेगी। यह मार्कशीट हाई स्कूल पास विद्यार्थी को कक्षा 11 और इंटर पास विद्यार्थी को स्नातक में दाखिले के लिए मान्य होगी। कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते अभी मार्कशीट की छपाई का काम पूरा नहीं हुआ है। इसलिए विद्यार्थियों को 15 जुलाई से हाईस्कूल की मार्कशीट की हार्ड कॉपी यानी मूल मार्कशीट मिलेगी और 30 जुलाई से इंटर की मार्कशीट मिलेगी। ऐसा पहली बार हुआ है कि इंटर में एक विषय में फेल हुए विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास होने का मौका दिया जाएगा। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) के अनुसार फिलहाल इसे कोरोना का संक्रमण कम होने पर ही आयोजित किया जाएगा।