
अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर (Ram Temple) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए आज मंदिर परिसर में नींव की खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है (Digging work starts)। इस मौके पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा भी मौजूद थे। पहली बार में 100 मीटर तक गहरी खुदाई की जाएगी। यह खुदाई ठीक उसी तरह की जाएगी जिस तरह से कुंए खोदे जाते हैं। उसके बाद फिर इसी तरह की 200 मीटर और खुदाई की जाएगी। फिर वहां पर खंभों को खड़ा करने के लिए चौरसनुमा आधार बनाए जाएंगे। भवन निर्माण समिति से जुडे़ एक विशेषज्ञ के अनुसार पहले ऐसी कुओं वाली खुदाई की जाएगी। फिर इनमें अत्यंत मजबूत 1,200 खंभे बनाए जाएंगे जो अनन्त समय तक स्थिर रहेंगे। इन्हीं खंभों पर राम मंदिर बनाया जाएगा।