लगातार 5वें दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, ड़ीजल स्थिर

पेट्रोल (petrol) के दाम में आज लगातार पांचवें दिन वृद्धि जारी रही, जबकि डीजल (diesel) के दाम में लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही। उधर, अंतर्राष्ट्रीय (International) बाजार में कच्चे तेल में भी तकरीबन स्थिरता के साथ कारोबार चल रहा है। तेल विपणन कंपनियों (Marketing companies) ने फिर पेट्रोल की कीमत राजधानी, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई (Rajdhani, Kolkata, Mumbai and Chennai) में 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है, हालांकि डीजल के भाव में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन पांच दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 56 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: ₹74.76, ₹77.44, ₹80.42 और ₹77.72 प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बिना किसी बदलाव के क्रमश: ₹65.73, ₹68.14, ₹68.94 और ₹69.47 प्रति लीटर पर बनी हुई है।