
वैश्विक महामारी के बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने डीजल के दाम घटाने का फैसला किया है। केजरीवाल कैबिनेट (Kejriwal Cabinet) ने डीजल पर वैट को 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया है। वैट घटने के कारण दिल्ली में डीजल की कीमत 82 रुपये से घटकर 73.64 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। वैट में कटौती करने के बाद दिल्ली में डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे, जिसके बाद एक लीटर डीजल का दाम 73.64 रुपये हो जाएगा।