
साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनता धनुष (Dhanush) ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को समाप्त कर दिया है। उन्होंने रजनीकांत (rajnikanth) की बेटी ऐश्वर्या (aishwarya) से तलाक लेकर सबको हैरान कर दिया है। धनुष ने अपनी 18 साल की शादी को तोड़कर फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दी। इसकी जानकारी धनुष और ऐश्वर्या ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए प्रशंसकों को दी है। ऐश्वर्या ने जहां इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट लिखकर लोगों से प्यार मांगा है। वहीं धनुष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की है।
ऐश्वर्या और धनुष ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। उन्होंने लिखा, ‘ हमारा 18 साल का साथ रहा जिसमें हम दोस्त, कपल और पैरेंट्स बनकर साथ रहें। इस सफर में हमने काफी कुछ देखा। आज हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं। ऐश्वर्या और मैं एक कपल के तौर पर अब अलग हो रहे हैं। प्लीज हमारे इस फैसले का सम्मान करें और हमें प्राइवेसी दें।’