आज देवशयनी एकादशी का व्रत

आज देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) है। इसे हरिशयनी एकादशी (Harishayani Ekadashi) के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, देवशयनी एकादशी व्रत और पूजन आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को किया जाता है। मान्यता है कि इस तिथि से अगले चार महीने के लिए भगवान विष्णु विश्राम करते हैं। इसलिए इस दौरान मांगलिक कार्यों पर रोक होती है। हिंदू धर्म में इन दिनों को चतुर्मास कहा जाता है।

मान्यता है कि एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने से सारी मनोकामना पूरी होती हैं। एकादशी तिथि के दिन श्रीहरि की विशेष कृपा पाने के लिए भक्त व्रत भी रखते हैं। मान्यता है कि एकादशी व्रत करने से मनुष्य सभी सुखों को भोगकर अंत में मुक्ति पा जाता है।