केदारनाथ में अब श्रद्धालु नहीं ले सकेंगे तस्वीरें, मोबाइल और कैमरे पर रोक

केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) में मोबाइल फोन (mobile phone) पर प्रतिबंध है। श्रद्धालु अब मंदिर परिसर में तस्वीरें नहीं ले सकेंगे और न ही वीडियो बना सकेंगे। यह फैसला बद्री-केदारनाथ (Badri-Kedarnath) मंदिर समिति (BKTC) ने लिया है। कुछ दिनों पहले एक महिला ब्लॉगर ने अपने बॉयफ्रेंड़ को मंदिर के सामने प्रपोज किया था। वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन ने नाराजगी जताई थी। इसी को लेकर मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया है। भक्तों को भी शालीन कपड़े पहनकर मंदिर में आने को कहा गया है। साथ ही मंदिर परिसर में टेंट या शिविर नहीं लगाने की हिदायत दी गई है। आदेशों का पालन न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है कि मोबाइल फोन लेकर मंदिर परिसर में प्रवेश न करें। यहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। आप सीसीटीवी (CCTV) कैमरे की निगरानी में हैं।