चीन के बाद इटली में कोरोना से तबाही

कोरोना वायरस (Corona Virus) से जहाँ अब चीन (China) में थोड़ी राहत मिली है, वहीं इटली (Italy) में हाहाकार मच गया है। इटली में कल 24 घंटों में 250 लोगों की मौत हो गई है। वहाँ अब तक कुल 1266 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 17,660 लोग संक्रमित हो गए हैं। इटली में लगभग 1 लाख 60 हजार से ज्यादा भारतीय (Indians in Italy) फँसे हुए हैं। वहाँ का भारतीय दूतावास उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है। दूसरी तरफ विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका (America) में भी अब तक लगभग 40 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना संक्रमण को 1988 के एक कानून के तहत राष्ट्रीय आपातकाल (National Emergency) घोषित करने का फैसला किया है। वहाँ इससे निपटने के लिए सभी तरह के आर्थिक और वैज्ञानिक तरीकों को अमल में लाया जा रहा है।