
उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधम नगर सिंह (Udham Nagar Singh) के नानकमत्ता गुरुद्वारे (Nanakmatta Gurudwara) के डेरा कारसेवा (Dera Karseva) के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह (Tarsem Singh) की गुरुवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तरसेम सिंह को पंजाब और तराई में सिखों का नेता माना जाता था। इस हत्या से पंजाब में गमगीन माहौल है। उनकी हत्या गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के पास डेरा कारसेवा परिसर के अंदर की गई। सुबह 6 बजे बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें तीन गोलियां मारी, अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए। मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस को हत्या में अवैध हथियारों के इस्तेमाल की आशंका है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।